HP News : पाँवटा साहिब में गर्भवती महिलाओं और जच्चा बच्चा को नवजात शिशु देखभाल के प्रति किया जागरूक, स्वच्छता किट की वितरित

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन/पाँवटा साहिब (सिरमौर)। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब एवं मेडिकल कॉलेज नाहन में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं को नवजात शिशुओं की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोमल चौहान ने उन्हें नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल कैसे की जाए, उन्हें बाहरी कीटाणुओं से कैसे सुरक्षित रखा जाए विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मैनकाइंड फार्मा की ओर से गर्भवती और जच्चा बच्चा को मातृत्व स्वच्छता किट भी वितरित की गई।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now