Advertisement

HP News : राजस्व विभाग पाँवटा साहिब और कफोटा की समीक्षा बैठक आयोजित, डीसी सिरमौर ने की अध्यक्षता

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब और कफोटा में सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों एवं राजस्व लोक अदालतों में निपटाए जा रहे राजस्व प्रकरणों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने उप-मण्डलों के राजस्व कार्यों तकसीम, निशानदेही, इंतकालात, राजस्व प्रविष्टियों में संशोधन और अवैध कब्जों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपमण्डलाधिकारी (ना.) पाँवटा साहिब व कफोटा, तहसीलदार पाँवटा साहिब, कमरऊ और नायब-तहसीलदार पाँवटा साहिब, माजरा व कमरऊ से सम्बंधित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सरकार द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही योजनाओं की गति बढ़ाने और आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ उपलब्ध करवाए जाने बारे निर्देश दिए।
उन्होंने उप-निदेशक शिक्षा (उच्चतर) को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा ऋण सुविधा योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।