दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 21 से 23 नवम्बर तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेगें। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 21 नवम्बर को शिलाई में जन समस्याओं का समाधान करेंगे और 22 नवम्बर को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कफोटा में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। 23 नवंबर को नाहन चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
HP News : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन का तीन दिवसीय सिरमौर दौरा
