Advertisement

दुःखद : सिरमौर में नवजात बच्ची की मौत, गलत टीकाकरण का परिजनों ने लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में टीकाकरण के बाद एक नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। घटना रेणुका उपमंडल की ग्राम पंचायत खूड द्राबिल की है। जानकारी के मुताबिक रक्षा देवी पत्नी जीत सिंह, निवासी गांव द्राबिल ने सिविल अस्पताल ददाहू में 05 सितंबर को दो जुड़वा बच्चों (लड़का व लड़की) को जन्म दिया था। दो दिन पहले उनका प्रथम टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को उनमें से नवजात बच्ची की मौत हो गई। लिहाजा, बच्ची के पिता ने गलत टीकाकरण का आरोप स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाते हुए रेणुका थाने में मामला दर्ज करवाया है। बहरहाल, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस ने नवजात कन्या का नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आएगी। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धारा 106 के तहत पुलिस कार्रवाई की जा रही है।