दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में वन विभाग ने दो मामलों में कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्न और लकड़ी से लदी दो गाड़ियों को पकड़ा है। पहला मामला कटोला मोहलिया क्षेत्र का है। यहां बिना अनुमति के कोकाट के पेड़ों को काटकर ट्रक में लाद कर लेकिन जाया जा रहा था। इस दौरान विभाग को इसकी भनक लगी और विभाग ने मौके पर पहुंचकर ट्रक सहित लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। ट्रक में 62 मौच्छे लकड़ी और 18 क्विंटल ईंधन की लकड़ी लेकिन जाई जा रही थी। एक अन्य मामले में कालाअंब सुकेती सड़क पर स्थित वन विभाग के बैरियर पर फर्न से लदी एक पिकअप को पकड़ा गया। दोनों मामलों में वन विभाग आगामी कार्रवाई कर रहा है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर तेजबीर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फर्न और लकड़ी से लदी दो गाड़ियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।