🔴DJN, Delhi News
दिल्ली। गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है। राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने की जरूरत है। इस समय दिल्ली सहित उत्तर भारत प्रदूषण के कहर से जूझ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद गंभीर हैं। ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। उत्तर भारत इस समय स्मॉग की परतों में लिपटा हुआ है, कृत्रिम बारिश इस स्मॉग से पीछा छुड़ाने का एकमात्र समाधान है। उन्होंने इसे मेडिकल आपातकाल बताया है।
Delhi Pollution : दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र को लिखा पत्र
7
