HP News : नयी करुणामूलक रोजगार नीति बनाने पर विचार, आवेदकों का माँगा ब्यौरा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाने के लिए चिंतन कर रही है। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार सहानुभूतिपूर्ण रवैये से कार्य कर रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवेदकों का विभागवार ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधवाओं और अनाथों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव एम. सुधा देवी, राकेश कंवर और सचिव विधि शरद कुमार उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now