दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने आजतक किसी के दवाब में आकर कोई काम नहीं किया। लिहाजा, जो भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि मैंने सीबीआई के दवाब में ऐसा किया तो ये गलत और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति में आने का मकसद जनता की सेवा करना है। मैंने जिन नैतिक मूल्यों के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, उनका पतन हो रहा था। यही वजह है कि मुझे पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-18
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |