दैनिक जनवार्ता
बिलासपुर। प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसी के मद्देनजर 11 दिसंबर को बिलासपुर के कहळूर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एक समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंन्द्र सिंह ने इस समारोह की सफलता के लिए जरुरी निर्देश जारी किये हैं। इस समारोह में करीब 25000 लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जिले में चल रही विकासत्मक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर का विकास रुकेगा नहीं, न ही सरकार इसमें कोई कमी आने देगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैरी – दडोला पुल के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने इसे प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका सर्वेक्षण कराया जाएगा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-17
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |