दैनिक जनवार्ता
ऊना। जिला ऊना में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। ऑनलाइन चालान के नाम पर अनोखी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी कर मुताबिक ऊना की एक स्कूटी का चालान उत्तर प्रदेश के शामली में कर दिया गया है। इतना ही नहीं स्कूटी मालिक को 5000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस बात का तब पता चला जब ऊना निवासी सिमरजीत सिंह को फोन आया कि उनकी स्कूटी का अचानक उत्तर प्रदेश के शामली में चालान हो गया है। चालान होने के बाद सिमरजीत सिंह को मोबाइल पर 5000 रूपये का चालान का मैसेज भी आ गया। मैसेज देखकर सिमरजीत सिंह दंग रह गए। बहरहाल, जो स्कूटी कभी शहर से बाहर गई ही नहीं है उसका उत्तर प्रदेश में चालान होना चिंता का विषय है।ऑनलाइन चालान में फोटो ट्रक की लगा दी गई है, लेकिन नंबर स्कूटी का लिखा गया है। इस मामले में सिमरनजीत सिंह ने शामली पुलिस थाना में फोन और लिखित तौर पर शिकायत भी भेजी है ताकि चालान को दुरुस्त किया जाए। अन्यथा उन्हें 5000 रूपये की राशि भरनी पड़ेगी। चालान की राशि नह भरने के एवज में वारंट भी जारी हो सकता है। हालांकि चालान पर साफ तौर पर ट्रक की फोटो लगाई गई है लेकिन बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार ट्रक के नंबर की जगह स्कूटी का नंबर कैसे लगा दिया गया? कुछ लोगों का मानना है कि ये एक स्कैम है जो अवैध माल ढोने वाले वाहन चालक कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
HP News : हिमाचल प्रदेश में चल रही स्कूटी का उत्तर प्रदेश में कटा चालान, 5000 रूपये जुर्माना भी 👉 पढ़ें
8
