HP News : वोकेशनल शिक्षकों को कंपनी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, 3 दिन के भीतर स्कूल ज्वाइन करने को कहा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला में धरने पर बैठे वोकेशनल शिक्षकों को नियोक्ता कंपनी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में सभी शिक्षकों से स्कूलों से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है। साथ ही तीन दिन के अंदर स्कूलों में जोइनिंग देने को कहा गया है। नोटिस में इस बात का स्पष्टीकरण माँगा गया है कि 11 दिन से सभी अध्यापक किसकी अनुमति से गैरहाजिर हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्कूलों से सभी शिक्षकों की उपस्थिति शीट की पूरी जानकारी मांगी है। बता दें कि वोकेशनल शिक्षकों ने सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ विभाग में समायोजन की मांग को लेकर शिमला के चौड़ा मैदान में धरना प्रदर्शन किया। इसके चलते स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा प्रभावित हुई।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now