Advertisement

HP News : विश्व मधुमेह दिवस पर जाँचा लोगों का स्वास्थ्य, मधुमेह रोगियों को दी उचित सलाह

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रेणुकाजी में स्वास्थ्य विभाग और ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मधुमेह जांच के साथ साथ रक्तचाप की भी जाँच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर में आए लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक करते हुए इससे होने वाली गंभीर व्याधिओं और दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को शिविर के दौरान जाँच कराने पर पता चला कि वो रक्तचाप या मधुमेह से पीड़ित हैं। लिहाजा, उन्हें समय पर उपचार करवाने और परहेज करने के लिए परामर्श दिया गया।