दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। भगवान बिरसा मुंडा की 149 वीं जयंती पर शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास सभागार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी प्रो. अमर सिंह चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पर्यावरणविद प्रो. सुरेश जोशी भी इस दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बिरसा मुंडा की 149 वीं जयंती पर विभिन्न प्रकार के भाषण, प्रतियोगिताओं, व्याख्यानों एवं अन्य तरह की गतिविधियों को आयोजित किया गया। इस जयंती को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बिरसा मुंडा के द्वारा किए गए असाधारण कार्यों को सभी विद्यार्थी व प्रतिभागी अपने दैनिक जीवन में भी प्रयोग करें, तभी हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर एक आदर्शवादी एवं शांतिप्रिय देश की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर राजन कुमार शर्मा, छात्रावास संरक्षक लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज, मंच संचालक डॉ. अरुण कुमार, प्रो. प्रीति चौहान, प्रो. विनीता पुंडीर, कांता देवी भी उपस्थित रहे।
HP News : जिला मुख्यालय नाहन में बिरसा मुंडा को किया स्मरण, 149वीं जयंती मनाई गई
6
