Advertisement

HP News : विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जसप्रीत और सिमरन प्रथम

दैनिक जनवार्ता
पाँवटा साहिब (सिरमौर)। राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में सन फार्मा की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और बाल दिवस पर कविता पाठ का आयोजन किया गया। इसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लक्ष्मी बाई सदन की जसप्रीत और सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कल्पना सदन की सुखमन और वंश ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान भगत हाउस की कोमल और मानवी ने प्राप्त किया। सुभाष सदन के अमन पांडे और नव्या को सांत्वना पुरस्कार मिला। पुरस्कार देने के बाद डॉ. नीना सबलोक ने मधुमेह जैसी बीमारी के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इसी दिवस पर बाल दिवस के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया गया, जिसमें राधिका, मधु, जीविका और हर्षिका को उनके काव्य पाठ प्रस्तुतीकरण के लिए भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। रेनू शर्मा ने इस अवसर पर अपनी कविता “पापा की परी” पढ़कर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर रेणु शर्मा, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, वीरेंद्र शर्मा, सुदेश कुमार, शशि कुमारी, रेशम कौर के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह और अर्जुन सिंह उपस्थित रहे।