HP News : कालाअंब में 348 लोगों की निशुल्क मधुमेह जांच, लायंस क्लब ने आयोजित किया शिविर

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब नाहन के सौजन्य से पूनम नर्सिंग होम कालाअंब में 12 से 14 नवम्बर तक जाँच शिविर आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय मधुमेह जाँच शिविर में 348 लोगों की मधुमेह जाँच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इससे पूर्व लायंस क्लब के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जब्बल का बाग, त्रिलोकपुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाअंब के बच्चों ने मधुमेह जागरूकता रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया। लायंस क्लब नाहन के अध्यक्ष सचिन चौहान ने बताया कि मधुमेह आज के दौर में तेजी से बढ़ रही है। अधिकांश लोग इस बारे में जागरूक नहीं हैं। इसी के मद्देनजर क्लब की ओर से 12 से 14 नवम्बर तक पूनम नर्सिंग होम कालाअंब में मधुमेह को लेकर तीन दिवसीय जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से लोगों को मधुमेह की जांच के साथ साथ उचित परामर्श भी दिया गया। पूनम नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. अजय गोयल ने जांच शिविर में आये लोगों को मधुमेह के कारण, निवारण और परहेज सहित रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यायाम, योगा करने की सलाह दी। इस अवसर पर लायंस क्लब के जोन चेयरमैन विनीत सिंघल, राजीव बंसल, रविंद्र सिंह ठाकुर, पूनम गोयल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now