दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कोहरे ने दस्तक दे दी है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक कोहरा छाया रहा, जबकि सुबह 11:00 बजे के बाद हल्की धूप खिली। क्षेत्र के तापमान में भी गिरावट आ गई है। मध्यरात्रि से प्रातः 8:00 बजे तक तापमान 18 से 22°सेल्सियस के बीच चल रहा है, वहीं दिन का तापमान 26 – 27° सेल्सियस चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक दी है। इस बार क्षेत्र में डेढ़ माह पहले ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। अमूमन दिसम्बर के अंत में कोहरा पड़ना शुरू होता था लेकिन इस बार नवम्बर माह में ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। सब्ज़ी मंडी एसोसिएशन के प्रधान अमित कुमार ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के कारण दिल्ली और चंडीगढ़ से फल और सब्जियाँ लेकर आने वाली गाड़ियां भी देरी से पहुँच रही हैं।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-13
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |