Advertisement

Delhi NCR : दिल्ली एनसीआर में कोहरे की चादर, पारा लुढ़कने से बढ़ी ठंड

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के मौसम में आज सुबह से बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरी दिल्ली एनसीआर में धुंध की चादर फैली हुई है। स्मॉग के चलते पारा भी गिरा है। सुबह के समय आज लोगों को ठंड का भी अहसास हुआ। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा और लोगों को स्मॉग और प्रदूषण की दोहरी मार झेलने को मिलेगी। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय स्मॉग की घनी चादर देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में कुछ समय तक धुंध छाए रहने के कारण सूर्य की रोशनी में कमी होने से अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।