दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बिजली की आँख मिचौली से उद्योगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब में अघोषित विद्युत कटों के चलते उद्योगों में उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। दवा निर्माता उद्योगों में दवा निर्माण प्रक्रिया के दौरान अचानक विद्युत कट लगने से दवा निर्माण प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हो रही है। दवा निर्माण प्रक्रिया के दौरान अचानक विद्युत फेल होने पर दवा के घटक द्रव (सालट्स) खराब होने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में दवा निर्माण प्रक्रिया में चल रहे कच्चे माल की क्षति होने से उद्यमी को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। लोहा इस्पात उद्योगों को भी भट्ठी का तापमान एक स्तर तक संतुलित रखना पड़ता है। इस दौरान विद्युत कट लगने से भट्ठी का तापमान गिरने से उत्पादन प्रभावित होता है। उद्यमियों में मनीष सैनी, पवन सैनी, मनोज गर्ग, संजय सिंगला, विकास बंसल, केशव सैनी ने बताया कि अघोषित विद्युत कट लगने से भारी परेशानी हो रही है। अचानक विद्युत कट लगने से निर्माण प्रक्रिया में चल रहा कच्चा माल खराब होने और उत्पादन प्रभावित होने से आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कट लगने से जनरेटर के माध्यम से किये जाने वाले उत्पादन की लागत बढ़ रही है। लिहाजा, उद्यमियों ने विभाग से मांग की है कि विद्युत कटों का जल्द समाधान किया जाए। विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंदर भारद्वाज ने बताया कि 220 केवी सबस्टेशन अंधेरी से औद्योगिक इकाईयों को जोड़ने का कार्य किया गया है। बीच बीच में छोटी छोटी तकनीकी खराबीयों के कारण कट लगाने पड़ रहे हैं। जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-13
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |