दुःखद : सैनवाला क्षेत्र में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत, शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विकासखंड नाहन के तहत शादी समारोह से लौटते समय एक 45 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरकर मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि बूढ़े माता पिता की इकलौती संतान और छह पारिवारिक सदस्यों का भरणपोषण करने वाले गांव सैनवाला निवासी रविंदर कुमार की गत दिवस खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने पीछे बूढ़े माता पिता, पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है। मृतक कालाअंब के एक उद्योग में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बहरहाल, मृतक के अचानक चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। कटोला पंचायत के उप प्रधान जीवन ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया हुआ था। मृतक रात को शादी समारोह से अकेला लौट रहा था, जबकि परिवार पहले ही लौट आया था। इस दौरान रास्ते में उसका पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now