दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को श्री रेणुका झील की तीन किलोमीटर पैदल चलकर परिक्रमा की और प्रकृति का आनन्द लिया। इसके उपरांत वो मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं से मिले। मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ नाहन के विधायक अजय सोलंकी, गंगू राम मुसाफिर, दयाल प्यारी, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-12
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |