Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश में लगेंगे सेमी कंडक्टर निर्माता उद्योग, 5000 को मिलेगा रोजगार

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माता उद्योग स्थापित किये जाएंगे। इन उद्योगों में लगभग 5000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। बताया जा रहा है कि युवाओं का आईटी सेक्टर की तरफ बढ़ता रुझान देखते हुए सरकार प्रदेश में ऐसे उद्योग स्थापित करना चाहती है, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। इधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सेमी कंडक्टर बनाने वाले उद्योगों ने प्रस्ताव भी सौंपा है। सरकार ने भी ऐसे उद्योग स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है और इस बावत निर्देश भी जारी किये गए हैं। बहरहाल, संबंधित विभाग इसकी रुपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं। सेमी कंडक्टर उद्योग लगने से स्मार्ट फोन, लैपटॉप, टीवी वगैरह में प्रयोग होने वाले विद्युत धाराओं को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटिंग चिप, माइक्रोकण्ट्रोलर, स्माल पैनल, ड्राइवर आईसी अब प्रदेश में ही निर्मित किये जा सकेंगे।