HP News : कलयुगी बहन ने अपने भाई के साथ की साढ़े दस लाख की ठगी, ठगी में दो लोग और हैं शामिल

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
कांगड़ा। जिले के पालमपुर क्षेत्र में एक बहन द्वारा भाई को ठगे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी में मुताबिक पालमपुर नगर निगम के चौकी वार्ड में एक कलयुगी बहन ने अपनी बेटी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर भाई के खाते से लगभग साढ़े दस लाख रूपये उड़ा लिए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति को अपने इलाज के पैसों की जरुरत पड़ी।पीड़ित व्यक्ति सरकारी विभाग में कार्यरत है। उसकी बहन और भांजी दिल्ली में रहती हैं। बहरहाल, पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही पीड़ित की बहन, भांजी और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।तीनों को न्यायलय से तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। उक्त मामले में दोनों आरोपी माँ बेटी ने यूपी के युवक की सहायता से पीड़ित व्यक्ति के एटीएम का दुरूपयोग किया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now