HP News : आंदोलनरत व्यवसायिक शिक्षकों से मिले मंत्री विक्रमादित्या सिंह, सहयोग का दिया आश्वासन

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। प्रदेश के आंदोलनरत व्यवसायिक शिक्षकों से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को चौड़ा मैदान जाकर मुलाक़ात की। उन्होंने शिक्षकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षकों के इस विषय को कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा और उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने व्यवसायिक अध्यापकों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया हैं। बीते सप्ताह समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक के साथ शिक्षकों की बैठक तो हुई लेकिन इस बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था। बहरहाल, कल शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में क्या निष्कर्ष निकलता है, ये एक महत्वपूर्ण विषय है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now