HP News : अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रदेश सरकार के समोसा विवाद की हो रही चर्चा : जयराम ठाकुर

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
मंडी। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी हिमाचल प्रदेश के बहूचर्चित समोसा विवाद का जिक्र होने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के समोसा विवाद की चर्चा देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है। मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार के समोसा विवाद की चर्चा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने से काफ़ी किरकिरी हो रही है। विदेशी मीडिया ने इस प्रकरण की सीआईडी जाँच की खबर को प्रसारित किया है। इस समोसा विवाद के चलते शांतिप्रिय पहाड़ी राज्य हंसी का पात्र बनके रह गया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now