दैनिक जनवार्ता
लखनऊ। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या करने वाले शूटर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नानपारा कोतवाली क्षेत्र के गांव हांडा बसेहरी के समीप रोडवेज बस से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार आरोपी को उसके साथियों सहित पकड़ा है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फाॅर्स के अपर महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शूटर शिवा, निवासी गांव गंडारा, कैसरगंज को उसके चार अन्य साथियों के साथ पकड़ा है। ये सब नेपाल भागने की फिराक में थे। अब टीम उन्हें अपने साथ दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रही है।
Big News : बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला शूटर यूपी से गिरफ्तार, चार अन्य साथी भी पकड़े
