दैनिक जनवार्ता
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के तहत भारतीय स्टेट बैंक की शाखा धर्मशाला के कैशियर ने सट्टे के चक्कर में बैंक को 54.64 लाख रूपये का चूना लगा दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी कैशियर को बैंक एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एटीएम में कैश डालते वक्त हेराफेरी करके आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग एप में निवेश करता रहा। बताया जा रहा है कि इंटरनल ऑडिट में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ। बैंक ने जाँच के दौरान पाया कि आरोपी कैशियर ने कुछ ही महीनों में 54.64 लाख रूपये की हेराफेरी की है। लिहाजा, बैंक प्रबंधन ने इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला में आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
HP News : सट्टेबाजी की लत में बैंक को लगा दिया 54.64 लाख का चूना, मामला दर्ज कर जाँच शुरू
