दैनिक जनवार्ता
शिमला। शिमला के चौड़ा मैदान में वोकेशनल शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी है। वोकेशनल शिक्षकों को कड़ाके की ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने पर विवश होना पड़ रहा है। ऐसे हालातों में शिक्षकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक कई शिक्षक चार नवम्बर से ही चौड़ा मैदान में तम्बू लगाकर दिन रात धरने पर डटे हुए हैं। शिमला की सर्द रातें तम्बू में ही काटी जा रही हैं। बीते वीवार को एक शिक्षिका की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बहरहाल, वोकेशनल शिक्षकों के चौड़ा मैदान में जारी प्रदर्शन के बीच प्रदेश के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पूरी तरह से ठप पड़ी है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी ढटवालिया ने बताया कि हमारी मांगों को नहीं सुना जा रहा। हम चाहते हैं कि हरियाणा की तर्ज पर वोकेशनल शिक्षकों के लिए नीति बनाई जाए और निजी कंपनियों को बाहर कर सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लिया जाना चाहिए। वेतन का एरियर भी शिक्षकों को जल्द जारी किये जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द शिक्षकों की मांग पर विचार करना चाहिए।
HP News : वोकेशनल शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी, खुले में बीत रही सर्द रातें
10
previous post
