HP News : पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला कैदी दबोचा

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी को दबोच लिया गया है। कैदी की शिनाख्त सुन्दर सिंह पुत्र चेतराम, निवासी जुब्बल, शिमला के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सुन्दर सिंह चेक बाउंस मामले में एक साल कारावास की सजा काट रहा है। पुलिस ने उसे मध्यरात्रि हीरा नगर के साथ लगते जंगल से पकड़ने में सफलता हासिल की है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर उक्त कैदी को आईजीएमसी से इलाज के बाद सरकारी बस से वापिस कंडा जेल ले जाया जा रहा था। इस दौरान हीरानगर पेट्रोल पम्प के नजदीक कैदी पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा। अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now