दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में आज विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंदर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 220/132/33 केवी सबस्टेशन अंधेरी और 132/33/11 केवी सबस्टेशन जोहड़ों के परस्पर विनिमय स्थापित करने के लिए रविवार 10 नवम्बर को 132 केवी अंधेरी कालाअंब मुख्य लाइन कि विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। लिहाजा, विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले 33केवी पद्मावती, 33केवी धौलाकुआँ और 11 केवी के फीडर नंबर 03, 05, 08 और 12 के तहत आने वाले जोहड़ों, खैरी, भंडारीवाला, मीरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों और उद्योगों और 33केवी बर्मापापड़ी के अंतर्गत सभी गांव कौलावाला भूड़, जंगलाभुड़, पालियों और गुमटी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा दो सड़का नाहन से निकलने वाले 11केवी कालाअंब फीडर से जुड़े आमवाला, सैन वाला, देवनी, लालपीपल, बांका बाड़ा और मोगीनंद स्कूल तक भी विद्युत आपूर्ति उपरोक्त समयानुसार ही बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने सभी ग्रामीणों और उद्यमियों से सहयोग की अपील की है।
HP News : कालाअंब विद्युत उपमंडल के तहत 👉 इन क्षेत्रों में 10 नवम्बर को रहेगा पावर कट, निपटा लें जरूरी कार्य
12
