दैनिक जनवार्ता
चम्बा। जिला चम्बा के भरमौर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के नशे में धुत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भरमौर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एकमात्र शिक्षक नशे में धुत स्कूल के बाहर ही टहलता रहा, जबकि विद्यार्थी शिक्षक का कक्षा में इंतजार करते रहे। हालांकि इसकी शिकायत खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक पहले भी कई मर्तबा नशे की हालत में पाया गया। लिहाजा, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शिकायत मिलने के बाद इस मुद्दे की जाँच कर रहे हैं।
HP News : नशे में धुत शिक्षक घूमता रहा स्कूल के बाहर, बच्चे कक्षा में मास्टरजी के आने का कक्षा में आने का करते रहे।
9
