दैनिक जनवार्ता
कालाअम्ब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सफाई व्यवस्था दो विभागों की खिंचतान में फसकर चरमरा गयी है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब – त्रिलोकपुर संपर्क सडक पर सडक के दोनों ओर बनी नालियों की नियमित सफाई न होने से गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होने पर नाली का गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुस जाता है। कई बार दुकानदारों ने स्वयं के खर्च पर नालियों की सफाई भी करवाई, जो नाकाफी रही। स्थानीय लोगों में अजय वर्मा, रामकुमार, आरिफ, विजय, गोपाल, विक्रम, दीपू ने बताता कि औद्योगिक क्षेत्र से कूड़ा करकट उठाने और नालियों की सफाई का जिम्मा टीसीपी और लोक निर्माण विभाग का है। इस मामले में उक्त दोनों विभाग क्षेत्र की सफाई को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने दोनों विभागों से मांग की है कि नालियों की सफाई करवा कर गंदे पानी की निकासी को दुरुस्त किया जाये। बहरहाल दोनों विभागों के अधिकारीयों से जब बात की गयी तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे पर थोप दी। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अलोक जानवेजा ने बताया कि पहले टीसीपी विभाग क्षेत्र की सफाई कराये उसके बाद नालियों की सफाई करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सफाई न होने की वजह से कूड़ा करकट नालियों में फंस जाता है और नालियाँ अवरुद्ध हो जाती हैं। टीसीपी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि विभाग ने कूड़ा करकट उठाने के लिए कूड़ा वाहन लगा रखा है जो नियमित कूड़ा उठाकर कूड़ा निस्तारिकरण सयंत्र में पहुंचा रही है। टीसीपी विभाग का नालियों की सफाई से कोई लेना देना नहीं है। सम्बंधित विभाग अपना कार्य करे।
HP News : कालाअंब क्षेत्र की सफाई को लेकर दो विभागों में खिंचतानी, लोगों में दोनों विभागों के प्रति रोष
12
