🔴DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब (सिरमौर)। त्रिलोकपुर में लावारिस पशुओं के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ये पशु मंदिर के मुख्यद्वार के बाहर लगी रेलिंग के भीतर भी बैठे रहते हैं। वहां से खदेड़े जाने के बाद मुख्य सड़क पर आ जाते हैं। इससे दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। त्रिलोकपुर क्षेत्र में ऐसे पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। स्थानीय दुकानदारों को भी इन पशुओं के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान दिनेश ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास की अपनी गौ शाला भी है। यदि कोई ग्रामवासी लावारिस पशुओं को वहां लेकर जाता है तो वहां पशु रखने से साफ मना कर दिया जाता है। परिणामस्वरूप पशुओं का जमावड़ा अब मंदिर के मुख्यद्वार पर लगा रहता है। रात के समय ये पशु दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर की प्रधान रजनी चौहान और कालाअंब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि इन पशुओं को गौशाला भिजवाने के खर्च का ग्राम पंचायत की ओर से प्रावधान किया गया है। लेकिन लोगों की अक्सर यही शिकायत रहती है कि गौशाला में इन पशुओं को रखने से मना कर दिया जाता है। लिहाजा उन्होंने सड़कों, गलियों और मोहल्लों में घूमने वाले इन पशुओं के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या का उचित समाधान किया जाए और गौशाला में पशु रखने की क्षमता को बढ़ाया जाए।
HP News : त्रिलोकपुर मंदिर के मुख्यद्वार पर घूम रहे लावारिस पशु, लोगों और राहगीरों के लिए बन रहे परेशानी का सबब
7
