🔴DJN, Himachal Pradesh News
बिलासपुर। बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वर्ष 2026 से रोबोटिक सर्जन तैयार किए जाएंगे। अभी देश में केवल दिल्ली एम्स में ही रोबोटिक सर्जन तैयार किए जा रहे हैं। दिल्ली एम्स के बाद अब बिलासपुर एम्स देश का दूसरा रोबोटिक सर्जन तैयार करने वाला संस्थान बन जाएगा। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विशेष बात ये है कि इस माह से बिलासपुर एम्स में केंद्र सरकार की पंच प्राण योजना के तहत सेना, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले दिल्ली एम्स में जाना पड़ता था। इसके अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब और आसपास के राज्यों के चिकित्सक भी बिलासपुर एम्स में आएंगे। स्किल लैब में प्रशिक्षण के दौरान इन्हें ट्रामा के साथ साथ लाइफ सेविंग कंडीशन के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर एम्स प्रबंधन ने वर्ष 2026 तक रोबोटिक सर्जरी लैब शुरू करने का लक्ष्य रखा है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-06
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |