🔴DJN, Himachal Pradesh News
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र में कूहल किनारे एक युवक का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक 28 अक्तूबर को ही बेल पर बाहर आया था। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय राहुल, निवासी रजियाना वार्ड – 1 के तौर पर हुई है। युवक के शव के पास पुलिस को एक सिरिंज भी मिली है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत की वजह नशे की ओवरडोज मानी जा रही है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के थाना प्रभारी चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव के पास एक सिरिंज और अन्य सामान बरामद हुआ है। युवक 31 अक्तूबर से लापता था। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-06
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |