🔴DJN, Himachal Pradesh News
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र में कूहल किनारे एक युवक का शव बरामद होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक 28 अक्तूबर को ही बेल पर बाहर आया था। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय राहुल, निवासी रजियाना वार्ड – 1 के तौर पर हुई है। युवक के शव के पास पुलिस को एक सिरिंज भी मिली है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत की वजह नशे की ओवरडोज मानी जा रही है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के थाना प्रभारी चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव के पास एक सिरिंज और अन्य सामान बरामद हुआ है। युवक 31 अक्तूबर से लापता था। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
HP News : नगरोटा बगवां में कूहल किनारे मिला 26 वर्षीय युवक का शव, बेलआउट पर आया था युवक
