🔴DJN, Himachal Pradesh News
हरिपुरधार (सिरमौर)। हरिपुरधार क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक की ढांक से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की शिनाख्त मनीष कुमार उर्फ मिंटू, निवासी गांव रनवा के तौर पर हुई है। युवक की मौत से समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि युवक हरिपुरधार से पैदल अपने गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में काला मोड़ के समीप शौच करते समय उसका पांव फिसल गया और वह 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बद्दी की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत था। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से निकाला गया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
हादसा : ढांक में गिरने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, शौच करते समय पेश आया हादसा
