🔴DJN, Himachal Pradesh News
चंबा। जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर का राजकीय उच्च विद्यालय सिंयूर एक पशुशाला में चलाया जा रहा है। हैरत की बात है कि ये विद्यालय 35 वर्षों से चल रहा है लेकिन किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक इस विद्यालय में गाय भैंसों के बीच रहकर 50 के करीब विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त विद्यालय के भवन के लिए स्थानीय ग्रामीण साढ़े तीन दशक से सरकार से गुहार लगाते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बहरहाल, राजकीय उच्च विद्यालय सिंयूर के बाहर मवेशी बंधे रहते हैं और अंदर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सोमवार को भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने उक्त विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने वहां के हालात देखकर कार्यकर्ताओं से इस बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि पिछले 35 वर्षों से ये स्कूल पशुशाला में संचालित किया जा रहा है। लिहाजा विधायक डॉ. जनक राज ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है। साथ ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष भी इस मुद्दे को रखा जाएगा।
HP News : हिमाचल प्रदेश का एक स्कूल ऐसा भी जहां मवेशियों के बीच हो रही पढ़ाई, 35 साल से सरकारें बेखबर
