🔴DJN, Himachal Pradesh News
कालाअंब। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पुलिस ने एक धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। ये टीम आरोपी की तलाश में राजस्थान में दबिश देगी।
जानकारी के मुताबिक असलम पुत्र भूरा खान, निवासी गांव भेड़ों, डाकघर मातर, तहसील नाहन ने पुलिस थाना कालाअंब में छह माह पहले बकरियों की खरीद फरोख्त को लेकर हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले वह बकरियां खरीदने राजस्थान के ब्यावर क्षेत्र में गया था और उसने आरोपी को दो लाख रुपए अग्रिम राशि के तौर पर दिए थे। आरोपी ने उसे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बकरियां भेजने का आश्वासन दिया था। वह राजस्थान से वापस लौट आया। इसके बाद उसे फोन पर आरोपी ने बकरियां भेजने की सूचना दी और बकाया राशि जमा कराने को कहा। शिकायतकर्ता ने क्यूआर कोड के माध्यम से आरोपी को एक लाख अठारह हजार रुपए भेज दिए। लेकिन बकरियां आज तक नहीं पहुंची। इस संदर्भ में पुलिस थाना कालाअंब में भादंसं की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश को लेकर टीम गठित की गई है। उक्त पुलिस टीम बुधवार को राजस्थान के लिए रवाना होगी। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया है। टीम आरोपी की तलाश में राजस्थान के लिए बुधवार को रवाना होगी।