Advertisement

दिल्ली एनसीआर : दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, एक्यूआई 400 के पार

🔴DJN, Delhi NCR
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है। इन दिनों दिल्ली के कई इलाकों की आबोहवा जहरीली हो चुकी है। इन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार हो गया है। ये गंभीर श्रेणी का संकेत है। रविवार को भी प्रदूषण के स्तर में बढौतरी दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 8:00 बजे कई जगह एक्यूआई 400 से अधिक रिकॉर्ड किया गया। इनमें आनंद बिहार में 434, वजीर पुर में 414, जहांगीरपुरी में 413, रोहिणी में 409 और पंजाबी बाग में 404 एक्यूआई रहा। दिल्ली के स्थानीय लोगों ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर जाते समय मास्क पहनने को दिया जा रहा है।