🔴DJN, J & K News Update
जम्मू। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने रविवार को संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने टीआरसी के समीप एक भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में ग्रेनेड फेंका। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। हमले में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों को कुछ छर्रे लगे हैं। वहीं, सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर इस तरह का हमला चिंता का विषय है। उन्होंने सुरक्षाबलों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि लोग दहशत से निकल सकें।
Attack : श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले में 6 लोग घायल, सन्डे बाजार को आतंकियों ने बनाया निशाना
