🔴DJN, Political News
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाराष्ट्र जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक धमकी में कहा गया है कि योगी का हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा। महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन पर दी गई इस धमकी में योगी के सीएम पद से इस्तीफा देने की भी मांग की गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को भी दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवती को इस मामले में गिरफ्तार किया है। युवती की पहचान सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी करने वाली फातिमा खान, निवासी उल्हासनगर, जिला ठाने के तौर पर हुई है। युवती को मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक अज्ञात नंबर से संदेश मिला जिसमें कहा गया कि यदि सीएम योगी 10 दिन के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते तो उनका अंजाम भी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। लिहाजा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में आ गई हैं।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-11-03
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |