Crime : सिरमौर के धौलाकुआं क्षेत्र में अवैध हथियार बरामद, 5 लोग गिरफ्तार, आगामी जांच जारी

इस खबर को सुनें

🔴DJN, Himachal Pradesh News/Sirmaur
पांवटा साहिब। धौलाकुआं में अवैध हथियार बरामदगी मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने एक किराए के कमरे में दबिश देकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां आरोपी के कमरे से 20 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुई है। बहरहाल, पुलिस आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना माजरा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मीर कासिम, निवासी मेंलियों, तहसील पांवटा साहिब अपने किराए के कमरे में अवैध हथियार रखता है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके कमरे पर दबिश दी तो तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल सहित 20 जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद हुए। पुलिस ने मीर कासिम के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे न्यायलय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अन्य आरोपियों कामिल अंसारी, निवासी गांव माजरा, तहसील पांवटा साहिब, अमजद उर्फ भूरा, निवासी गांव मोहल्ला बंजारन, तहसील नकुड़, जिला सहारनपुर (यूपी), विश्वास, निवासी अली शेरपुर माजरा, तहसील बिलासपुर, यमुना नगर (हरियाणा) और ओवेश अंसारी, निवासी रामपुर बंजारन, तहसील पांवटा साहिब (सिरमौर) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाएगी तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now