🔴DJN, Himachal Pradesh News
सोलन। सोलन की दुकानों पर बाहरी राज्यों से आई मटर की खेप गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी। इस खेप से विभाग ने सैंपल लेकर पंचकुला स्थित भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे थे। ये सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इसमें लेड की मात्रा अधिक पाई गई है। हालांकि ये सैंपल सर्विलांस के आधार पर भरे गए थे, अब सैंपल फेल होने की स्थिति में विभाग फिर से लीगल सैंपल भरेगा और जांच के लिए भेजेगा। लीगल सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि विभाग दोबारा लीगल सैंपल भरेगा और जांच कराएगा। इसके बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।
👉सावधान : अब हरा मटर भी सुरक्षित नहीं, लेड की मात्रा पाई गई अधिक
12
