Himachal News : हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इस खबर को सुनें

🔴DJN, Himachal Pradesh News
मंडी। जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल की छत से गिरी छात्रा की शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका छात्रा बुधवार की रात हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी। उसे घायलावस्था में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मृतका की शिनाख्त अंजना ठाकुर, निवासी गांव गुरान, तहसील बालीचौकी के तौर पर हुई है। छात्रा के परिजनों में ताया चंदू लाल और दादा ओमचंद ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, ये हादसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना वाले दिन हॉस्टल में पार्टी चल रही थी। संस्थान घटना से जुड़े अहम तथ्य छुपा रहा है। उधर, संस्थान के प्रबंधक निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दे दी गई थी। बहरहाल, उक्त छात्रा की हत्या हुई है या फिर ये एक हादसा है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now