Crime News HP : प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई करने पर फूड इंस्पेक्टर के साथ की मारपीट, मोबाइल छीनकर फोटो भी की डिलीट

इस खबर को सुनें

🔴DJN, Himachal Pradesh News
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के थाना देहरा के तहत पराग पुर के एक खाद्य निरीक्षक के साथ प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई करने पर मार पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक संसारपुर टैरेस के समीप रीडी कुठेड़ा में खाद्य निरीक्षक लवनीत डोगरा ने दुकानों की जांच के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन में मिठाई बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में एक मिठाई की दुकान में प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास पाए जाने के एवज में चालान भी काटा गया। इस कार्रवाई के उपरांत खाद्य निरीक्षक वापस लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और एक पेट्रोल पंप के समीप उनकी कार को रोककर बेरहमी से पीटा। इस दौरान हमलावरों ने उनका फोन छीनकर कुछ तस्वीरों को भी डिलीट किया। पुलिस उप अधीक्षक देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now