🔴DJN, Delhi NCR
दिल्ली। राजधानी दिल्ली की आबोहवा में जहर घुलना शुरू हो गया है, जबकि अभी दिवाली को होने वाला प्रदूषण बाकी है। जानकारी के मुताबिक कई स्थानों के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हो रही है। आसमान में स्मॉग की चादर छाई नजर आने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह शनिवार की तुलना में 101 सूचकांक अधिक है। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि सोमवार से आगामी दो दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है। बुधवार से हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि हवा में पटाखों और पराली के धुएं की वजह से दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। रविवार को दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 1500 मीटर दृश्यता रही, जबकि पालम में इससे कम 1000 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक रविवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत रही। इसके अलावा शनिवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 5.5 प्रतिशत रही।
Delhi NCR : दिल्ली की आबोहवा में दिवाली से पहले ही घुल गया जहर, 400 पहुंचा एक्यूआई
