🟥DJN, Himachal Pradesh News/Kangra
कांगड़ा। गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। शुक्रवार को विधायक पवन काजल की अगुवाई में ग्रामीणों ने इच्छी पंचायत से गग्गल चौक तक काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। विधायक पवन काजल ने कहा कि जब पड़ोसी राज्य में दो दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मौजूद हैं तो गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार की सरकार को क्या जरूरी है। विधायक ने कहा कि वो पहले भी इसके विस्तारीकरण के विरोध में थे और आज भी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह भी गग्गल में बसे लोगों को उजाड़ने के हक में नहीं थे, लेकिन अब उन्हें उजाड़ा जा रहा है। गग्गल संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश ने बताया कि उन्हें हवाई अड्डे का विस्तार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। ये मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन सरकार न्यायलय के आदेशों के खिलाफ ही दिख रही है। रैली के दौरान इच्छी पंचायत प्रधान कुसुमलता, उप प्रधान संजीव कुमार, पूर्व प्रधान विजय कुमार, मटौर के प्रधान निर्मल सिंह, रेखा, चंपा, राजीव, सत्य प्रकाश सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
🟦 HP News : गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी
10
