🔴📰DJN, Himachal Pradesh News/Sirmaur
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में सड़क के निर्माण कार्य के चलते जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने 26 से 28 अक्तूबर तक रानीताल चौक में बस अड्डा चौक तक यातायात बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि रानीताल चौक से बाल्मिकी बस्ती नाहन क्षेत्र के चारों तरफ रिहायशी आबादी होने के कारण दिन के समय लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इसके अलावा त्यौहारी सीजन होने के कारण भी लोगों और वाहनों का आवागमन काफी अधिक हो रहा है। दिन के समय स्कूल वाहनों की आवाजाही भी काफी रहती है। इस कारण सड़क का मुरम्मत कार्य सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी और निजी बसें जोकि बस अड्डे से वाया रानीताल, गुन्नुघाट, दिल्ली गेट होते हुए आती जाती हैं, वो अब बस स्टैण्ड से होते हुए बस्ती चौक से ही डायवर्ट की जाएंगी। लिहाजा, ये आदेश अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
🟦HP News : रानीताल चौक से बस अड्डा चौक तक यातायात तीन दिन के लिए बंद : डीसी सिरमौर
11
