🟦DJN, Himachal Pradesh News/Sirmaur
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के शवगृह में शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। शातिरों ने रात को पोस्टमार्टम हाउस का ताला तोड़ा और वहां शवगृह में लगे एयरकंडीशनर और नल को उड़ा ले गए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सरल संस्कार संस्था के संयोजक हेमंत शर्मा पोस्टमार्टम हाउस में एक शव रखने गए। उन्होंने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो पोस्टमार्टम हाउस के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो एसी और नल गायब थे। शातिरों ने मुर्दा शरीर रखने की जगह को भी निशाना बना डाला, ये हैरानगी की बात है। उन्होंने बताया कि करीब 7 साल पहले उनकी संस्था के माध्यम से पांवटा साहिब के पोस्टमार्टम हाउस में एसी लगवाया गया था ताकि अज्ञात शवों की शिनाख्त न होने पर ज्यादा दिन तक सुरक्षित रखा जा सके। लिहाजा पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। एसडीपीओ आईपीएस आदित सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
🟦HP News : पांवटा साहिब के पोस्टमार्टम हाउस से शातिर ले उड़े एसी और नल
9
