🔴📰DJN, Haryana News
पंचकुला। पंचकुला की एक कंपनी के मालिक ने अपनी कंपनी के 15 कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक पंचकुला, हरियाणा की एक फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने अपनी कंपनी के 15 कर्मचारियों को एक एक कार तोहफे में दी है। अपने मालिक से तोहफे के रूप में कार पाने वाले ये सभी कर्मचारी 22 से 27 वर्षीय हैं। कार तोहफे में पाने वाले इन कर्मचारियों में केवल युवक ही नहीं, बल्कि युवतियां भी शामिल हैं। सभी को उक्त कंपनी ज्वाइन किए हुए 5 साल से भी कम समय हुआ है और सभी की ये पहली नौकरी है। इस बारे में उक्त फार्मा कंपनी के प्रबंधक निदेशक एमके भाटिया ने बताया कि उनकी कंपनी में सभी कर्मचारी फ्रेशर यानी बिना तजुर्बे के आते हैं और यहां तजुर्बा हासिल करके उच्च पदों पर कम समय में पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि छोटे पद से शुरुआत करके बहुत कम समय में युवाओं की प्रतिभा निखार कर निदेशक के पद तक ले जाने का सपना उन्होंने संजोया था, जिसे वह पूरा कर रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने 12 कारें अपने कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में दी थी। इस वर्ष 15 कारें उपहार में दी गई हैं।
हमारे नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें |
2024-10-23
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |