Advertisement

HP News : बिलासपुर में चल रही बीडीसी की बैठक में महिला प्रधान ने बीडीसी उपाध्यक्ष को जड़ दिया थप्पड़

🔴📰DJN, Himachal Pradesh News
बिलासपुर। विकास खंड सदर बिलासपुर के कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान एक महिला प्रधान ने बीडीसी उपाध्यक्ष को थप्पड़ जड़ देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। खंड विकास समिति बिलासपुर के अधिकारियों ने उक्त पंचायत महिला प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। खंड विकास समिति (बीडीसी) की अध्यक्षा ने बताया कि खंड विकास सदर बिलासपुर के कार्यालय में हमारी बैठक चल रही थी। इसी बीच उक्त महिला प्रधान वहां आ धमकी और उसने सभी के सामने उपाध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गई। बहरहाल, इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी पदाधिकारियों के बयान कलमबद्ध करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, खंड विकास समिति के उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि उक्त महिला प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बर्खास्त नहीं किया गया तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उनका उक्त महिला प्रधान से कोई विवाद या रंजिश नहीं है और न ही वह उसे जानते हैं। बैठक केवल बीडीसी की चल रही थी और वह बिन बुलाए आ गई।